CBSE 12th Result: छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा, यूपी की आरुषि सेठ 99.2% लाकर आगे
लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे सीबीएसई के 38 लाख छात्र परिणाम से काफी खुश नजर आए। सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को 6.01% से पछाड़ कर बाजी मार ली है। अंकों में बेहतर प्रदर्शन लड़कियों की शिक्षा के पर्ति समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस साल भी छात्राएं निकली आगे
सीबीएसई 12वी के परिणाम 2023 में 87.33% रहे। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 83.4% दर्ज हुआ था। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार 16.60 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनके लिए रिजल्ट की घोषणा की गई है। वहीं, परिणाम की बात करें तो पिछले साल की तरह इस साल भी छात्राएं छात्रों की तुलना में अव्वल रहीं। जबकि कई जगह लड़कों का प्रदर्शन खराब रहा।
रीजन वाइज तिरुवनंतपुरम 99.91% से आगे
सीबीएसई 12वीं परिणाम का क्षेत्रों के आधार पर भी रिजल्ट सामने आ गया है। तिरुवनंतपुरम ने सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में सबसे अधिक 99.91% पास प्रतिशत दर्ज किया है। इस क्षेत्र के छात्रों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बेंगलुरु रीजन है। बेंगलुरु का रिजल्ट 98.64 प्रतिशत रहा, इसके बाद चेन्नई रीजन का रिजल्ट 97.40 प्रतिशत रहा है। चंडीगढ़ रीजन पांचवे स्थान पर 91.84 प्रतिशत के साथ है।
यूपी में कानपुर की आरुषि सेठ 99.2% से आगे
वहीं उत्तर प्रदेश में सीबीएसई 12वीं के परिणाम की बात करें तो प्रयागराज रीजन का परिणाम 78.05% गया है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कानपुर के डीपीएस कल्याणपुर की छात्रा आरुषि सेठ ने 99.2 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। वहीं, डीपीएस आजाद नगर की छात्रा स्वाति पास 99 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं हैं। नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, सीबीएसई 12वीं में गौतमबुद्धनगर का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। जिले में 18476 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 16136 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा क्षेत्र का परिणाम 80.36 प्रतिशत रहा।
ऐसे जोड़ो गए हैं सीबीएसई 12वीं के अंक
बता दें कि 12वीं के नतीजे अंग्रेजी और चार सर्वश्रेष्ठ अंक वाले विषयों को जोड़कर ही निकाले गए हैं। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 5.38 प्रतिशत अंक गिरा है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
यहां से करें रिजल्ट चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cbseresults.nic.incbse.gov.incbse.nic.in पर।
- यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें यानी CBSE 12th Result 2023 पर।
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल डालने होंगे।
- रोल नंबर और डीओबी जैसे डिटेल डालें और एंटर कर दें।
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
Also Read : किस दिन है वट सवित्री व्रत? जानें पूजा विधि व मुहूर्त