उन्नाव : CBI का सख्त एक्शन, सेंगर समेत 10 पर मुकदमा दर्ज
उन्नाव रेप पीड़िता सड़क दुर्घटना मामले में सीबीआई ने बीजेपी से निलंबित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर शिकंजा कसा है। सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत दस अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा अन्य मामले में 20 और अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।
बता दें कि सीबीआई ने उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच संभाली है। रविवार को हुए सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में मंगलवार को सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हुआ। लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं लोकसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा किया।
क्या है मामला-
गौरतलब है कि बीते दिन रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाने के अंतर्गत रायबरेली जेल में बंद परिजन से मिलकर लौटते समय उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई थी।
पीड़िता समेत उनके अधिवक्ता की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है जहां डॉक्टरों का कहना है कि पिछले आठ-दस घंटों में घायलों पर कोई सुधार विशेष नहीं हुआ है। दोनों का इलाज वेंटिलेटर में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में आये अखिलेश यादव ने किया ये बड़ा एलान…
यह भी पढ़ें: Photo: उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में उतरे कांग्रेसियों के साथ ये सुलूक क्यों?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)