लालू की बढ़ी मुश्किल, 12 ठिकानों पर CBI का छापा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेपी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लालू यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। ये छापेमारी पटना, दिल्ली और गुरुग्राम सहित लालू के ठिकानों और होटलों में हो रही है।
साल 2006 में रेलवे का होटल निजी कंपनी को देने के मामले में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुसीबत बढ़ गई हैं। लालू प्रसाद यादव के घर पर सीबीआई अफसरों का जमावड़ा लगा हुआ है। पटना स्थित लालू के घर पर सीबीआई के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी मौजूद है और जांच चल रही है।
बता दें कि सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटे समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है।
लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप के अलावा दो कपंनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। लालू पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को दिया था।
बता दें कि ये छापेमारी भले 2006 के मामले में हो रही है। लेकिन बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी एक के बाद एक लालू परिवार पर कई खुलासे कर चुके हैं। जिससे लालू यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ सकती है।