प्रद्युम्न मर्डर केस: CBI करेगी घटना को रिक्रिएट
प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने जांच के दौरान बताया कि सीबीआई आरोपी को लेकर घटना की जगह पर हत्या के पूरे सीन को रिक्रिएट भी करेगी। सीबीआई के खुलासे से हरियाणा पुलिस पर कई संगीन सवाल खड़े हो गए हैं। अब सवाल ये उठता है कि प्रद्युम्न की हत्या 11वीं कक्षा के छात्र ने की थी तो राज्य की पुलिस ने बस कंडक्टर को गिरफ्तार क्यों किया?
CBI करेगी घटना को रिक्रिएट
प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने जांच के दौरान रायन इंटरनैशनल स्कूल के 11वीं के एक छात्र को आरोपी करार देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सीबीआई आरोपी को घटना की जगह पर ले जाकर जांच करेगी और घटना के पूरे सीन को रिक्रिएट भी किया जायेगा।
सीबीआई पूरे मामले की जांच करते हुए इस मामले में पता लगाएगी कि प्रद्युम्न की हत्या कैसे हुई।
स्वभाव से उद्दंड है आरोपी
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में पकड़े गए छात्र का स्वभाव उद्दंड किस्म का है जिसका मानसिक इलाज एक साल से चल रहा है। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी बहुत ही बदमाश और उद्दंड किस्म का छात्र है। जो हमेशा मारपीट पर उतारू रहता था। स्कूल के अन्य छात्रों ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपी छात्र स्कूल बैग में चाकू लाता था और स्कूल में पोर्न फिल्म भी देखा करता था।
also read : राहुल पर कांग्रेस को भरोसा नहीं तो जनता कैसे करे’ : स्मृति
आरोपी छात्र का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता था और खेल में भी ठीक नहीं था। स्कूल में आरोपी छात्र हमेशा दूसरों छात्रों को मारने-पीटने के लिए तैयार रहता था और सभी से गलत व्यवहार करता था।
हरियाणा पुलिस नहीं दे पा रही जवाब
रायन इंटरनैशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है और हरियाणा पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। सवाल इस तरह के हैं कि हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच के दौरान स्कूल बस कंडक्टर को क्यों गिरफ्तार किया था और इसे ही हत्याकांड का आरोपी बताया था।
अब जब सीबीआई की जांच के दौरान प्रद्युम्न हत्याकांड में 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है तो हरियाणा पुलिस ने मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया और बस कंडक्टर को क्यों गिरफ्तार किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)