बच्चों के लिए भुगतान नहीं करने पर कार्लोस को जेल की सजा
रियो डी जनेरियो के एक न्यायाधीश ने रियल मेड्रिड और ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी रोबटरे कार्लोस को बच्चों के पालन-पोषण के लिए भुगतान न करने पर जेल की सजा सुनाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इतापेरुना पारिवारिक अदालत में दायर मामले के दस्तावेजों से यह पता चला है कि 44 वर्षीय कार्लोस को अपनी पूर्व पत्नी बारबरा थुर्लर को 61,000 रेईस (20,000 डॉलर) की राशि का भुगतान करना है।
read more : हरितालिका तीज : शिव मंदिरों में भक्तों की धूम
कार्लोस के नौ बच्चे हैं जिनमें से दो ‘बारबरा’ से हैं।
रियो डी जनेरियो की अदालत के न्यायाधीश मयाने डे कास्ट्रो ने कहा कि परिवार ने कार्लोस के किश्तों में भुगतान करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
अदालत की तरफ से उन्हे करारा झटका देते हुऐ उनके प्रस्ताव के ठुकरा दिया था कार्लोस की पुरानी हिस्ट्री निकालने के बाद कोर्ट को पता चला की उनकी पूर्व पत्नी बारबरा थुर्लर को 61,000 रेईस यानि की 20,000 डॉलर की राशि का भुगतान करना है तथा उनके यह राशि की भुगतान ना करने की वजह से कार्लोस के बच्चो के पालन – पोषण ना हो पाने की वजह से उन्हे जेल की सजा सुनाई गई थी ।
read more : ‘गटकरी’ को मिल सकता है रेल मंत्रालय !
बिना जेल जाये भी मामला सुलझ सकता है
विश्व कप विजेता टीम ब्राजील के सदस्य रहे कार्लोस के वकील फर्नादो पिटनेर ने कहा कि यह मामला कार्लोस के जेल जाने के बिना भी सुलझ जाएगा। लेकिन इस पर विवाद बरकार है उन्होने ने अब तक कुल 125 मैंच खेले है
अभी स्पेन मे रह रहे है कार्लोस
कार्लोस ने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 125 मैच खेले हैं। वर्तमान में वह स्पेन में रह रहे हैं और रियल क्लब के एंबेसेडर के तौर पर काम कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)