यूपी में सबसे अधिक और कम अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी

0

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पूरी हो गई है. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 33 सीटों पर सिमट गई. पिछली बार जहां भाजपा ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बार उसे 29 सीटों का नुकसान रहा. वहीं सपा ने बड़ी छलांग लगाई है. सपा को पिछली बार के मुकाबले 32 सीटों का फायदा हुआ. सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. आज आए परिणामों में कई जीत-हार बड़ी रोचक रहीं. हम आपको उन पांच-पांच प्रत्याशियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2024 के आम चुनाव में सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत दर्ज की है.

Also Read : आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे प्रधानमंत्री…

प्रदेश में सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी

 

ये प्रदेश की सबसे बड़ी पांच जीत- 1. गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा (भाजपा) ने 5,59,472 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 8,57,829 मत मिले. 2. गाजियाबाद से अतुल गर्ग (भाजपा) ने 3,36,965 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 8,54,170 वोट मिले हैं. 3. मथुरा से हेमा मालिनी (भाजपा) ने 2,93,407 मतों के अंतर से प्रदेश में तीसरी बड़ी जीत दर्ज की है. हेमा को कुल 5,10,064 वोट मिले हैं. 4. बुलंदशहर से डॉ. भोला सिंह (भाजपा) ने 2,75,134 मतों के अंतर से प्रदेश में चौथी बड़ी जीत दर्ज की है. डॉ. भोला को कुल 5,97,310 वोट मिले हैं. 5. आगरा से एसपी बघेल (भाजपा) ने 2,71,294 मतों के अंतर से प्रदेश में पांचवीं बड़ी जीत दर्ज की है. एसपी बघेल को कुल 5,99,397 वोट मिले हैं.

प्रदेश में सबसे कम अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी

ये प्रदेश की सबसे कम अंतर वाली जीत- 1. हमीरपुर से अजेंद्र सिंह लोधी (सपा) ने केवल 2629 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 4,90,683 वोट मिले हैं. 2. फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत (भाजपा) ने 2,678 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 4,87,963 वोट मिले हैं. 3. बांसगांव से कमलेश पासवान (भाजपा) ने 3,150 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 4,28,693 वोट मिले हैं. 4. सलेमपुर से रामशंकर राजभर (सपा) ने 3,573 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 4,05,472 वोट मिले हैं. 5. फूलपुर से प्रवीण पटेल (भाजपा) ने 4,332 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 4,52,600 वोट मिले हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More