लोकसभा चुनाव 2019 : दूल्हा बनकर अनोखे अंदाज में कराया नामांकन
शाहजहांपुर जिले के लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी ने सोमवार को यहां सेहरा बांध कर और घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए बारातियों के साथ अनोखे अंदाज में नामांकन कराया।
संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन घंटाघर से दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार हुए लेकिन कलेक्ट्रेट से पहले ही उनकी बारात को रोक लिया गया और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें घोड़ी से उतार दिया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट तक पैदल गए और नामांकन पत्र दाखिल किया ।
इसलिए बनकर आये थे ‘दूल्हा’-
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह ‘राजनीति के दामाद’ हैं और आज उनकी शादी की सालगिरह है, इसलिए वह दूल्हा बनकर नामांकन कराने आए हैं।
वैद्यराज किशन पिछले विधानसभा चुनाव में अर्थी पर लेट कर नामांकन कराने गए थे। इससे पहले वह भैंसा गाड़ी पर सवार होकर भी नामांकन करा चुके हैं। वह कई चुनावों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की 18 अप्रैल, तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण की 29 अप्रैल, पांचवें चरण की 6 मई, छठे चरण की 12 मई और सातवें व अंतिम चरण की 19 मई को वोटिंग होगी। मतगणना 23 मई को होगी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए यहां हुआ मतदान, जानें किसने डाला पहला वोट
यह भी पढ़ें: इस एक्टर की PM को सलाह – पप्पू से सीखने की जरूरत है…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)