10वीं कक्षा में पढ़ने वाली ‘कैलकुलेटर गर्ल’ ने बनाया ये रिकॉर्ड
कहते हैं कि सफलता पाने की कोई उम्र नहीं होती है क्योंकि अगर सफल होने के लिए किसी उम्र की जरुरत पड़ती तो आज इस छोटी सी उम्र में महज दसवीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की ने एक ही साल में अपने नाम 13 रिकॉर्ड लिम्का बुक में दर्ज करा चुकी है। बता दें कि कैलकूलेटर गर्ल के नाम से जानी जाने वाली लड़की दिलप्रीत कौर एक मिनट में सबसे ज्यादा मैथमैटिकल कैलकुलेशन्स करने के लिए 11 नैशनल और 2 वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम करवा लिए हैं।
इस प्रतिभा के लिए दिलप्रीत को शनिवार को सर्टिफिकेट्स दिए गए।25 अगस्त 2016 को जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारियों के द्वारा आयोजित किए गए एक इवेंट में दिलप्रीत ने एक साथ 11 रेकॉर्ड बनाए। ये रेकॉर्ड 11 मैथमैटिकल कैलकुलेशन्स को रेकॉर्ड टाइम से कम समय में सॉल्व कर लेने पर बने।
दिलप्रीत ने 11 कैलकुलेशन्स 15.83 सेंकड से 1.36 मिनट में सॉल्व कर लीं। पिछले साल अक्टूबर में दिलप्रीत के सारे रेकॉर्ड स्वीकार किए गए। लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स टीम के सदस्य अनंत काशीभाटला ने कहा कि दिलप्रीत पहली ऐसी शख्स बन गई हैं जिन्होंने एक साल के अंदर 13 रेकॉर्ड बना लिए हैं। लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स के इतिहास में यह बहुत कम देखने को मिला है।
Also read: मैच के हिसाब से भूमिका निभाते हैं रोहित
काशीभाटला ने कहा कि दिलप्रीत के पिता मनजीत सिंह मैथ्स के टीचर हैं। उन्होंने दिलप्रीत को मैथ्स में बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन्स को सेकंड्स में सॉल्व करने के लिए प्रेरित किया और उसकी मदद की।