पूरे देश में CAA लागू, UP में पुलिस अलर्ट…

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर

0

लखनऊ: देश में आगामी लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV ) की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश भर में नागरिक संशोधन कानून यानी की CAA को लागू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ( UNION HOME MINISTRY ) ने सोमवार यानी 11 मार्च को इस संबंध में शाम को नोटिफिकेशन जारी कर अपने इस फैसले की जानकारी दी है.

सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की चेतावनी…

बता दें कि इस मामले को लेकर अब चारो तरह चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. केंद्र के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी ( SAMAJWADI PARTY ) के साथ अन्य दलों ने भी विपक्ष पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. CAA के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी जिलों के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं.उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारीयों को इस दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क रहने का भी आदेश दिया है.

DGP का आदेश…

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने आदेश में कहा कि, “यूपी पुलिस और जिलों के जिम्मेदार अधिकारी सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ-साथ विशेष सतर्कता बरते. साथ ही पैदल मार्च कर लगातार संवेदनशील जगहों पर अपनी नजर बनाए रखें. जिन क्षेत्रों में माहौल बिगड़ने की आशंका हो ऐसे सभी संवेदनशील इलाकों में और चिन्हित हॉट स्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करें.

अधिकारी CCTV से करें निगरानी-

DGP ने अधिकारियों को सभी सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव करने के लिए कहा है. साथ ही इन कमरों में रिकॉर्ड हो रहे सभी फीड्स को सुरक्षित रखने के लिए भी कहा है. इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों को सोशल मीडिया पर द्वेषपूर्ण, आपत्तिजनक, समाज विरोधी और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. किसी भी घटना की जानकारी डीजीपी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को देने का भी आदेश दिया.

Ramlala Darshan: अब हर सुबह आपके घर पधारेंगे रामलला, जानें कैसे ?

पुलिस की छुट्टियां हुई रद्द-

गौरतलब है कि CAA लागू होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी है. साथ ही DGP के आदेश के बाद छुट्टी पर गए सभी पुलिस कर्मचारियों को तत्काल वापस बुलाये जाने और उनकी छुट्टियां रद्द करने को कहा गया और छुट्टी पर वापस गए अधिकारीयों को तत्काल वापस बुला लिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More