राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 20 दिसंबर को होगी मतगणना…
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज चार राज्यों की 6 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन सीटों पर मतदान 20 दिसंबर को होगा और मतगणना भी उसी दिन शाम 5 बजे से बाद होगी. 6 राज्यसभा सीटों में तीन सीट आंध्रप्रदेश, एक सीट ओडिशा, एक पश्चिम बंगाल और एक सीट हरियाणा की शामिल है.
इन सांसदों के सीट हो रही खाली…
वेंकटरमन हसा मोपीदेवी आंध्रप्रदेश
बीदा मस्तान राव आंध्रप्रदेश
आर कृष्णैया आंध्रप्रदेश
सुजीत कुमार ओडिशा
जवाहर सरकार पश्चिम बंगाल
कृष्ण लाल पंवार हरियाणा
ये है जानकारी…
बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 3 दिसंबर को जारी होगी.
नामांकन पत्र दाखिल करने की अनिम तारीख 10 दिसंबर होगी.
नामांकन पत्र की जाँच- 11 दिसंबर
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख – 13 दिसंबर
मतदान की तिथि- 20 दिसंबर
परिणाम की तिथि- 20 दिसंबर ( 5 बजे के बाद )
ALSO READ : प्यार के रिश्ते में कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ”ब्रेड क्रम्बिंग” का शिकार, जानें लक्षण…
23 तारीख को घोषित हुए है उपचुनाव के नतीजे…
बता दें कि, शनिवार यानि 23 नवंबर को चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के मतदान जारी किए है. उपचुनाव में भाजपा और उनके सहयोगियों ने काफी सीटें हासिल की है. जबकि कांग्रेस को लोकसभा की दोनों सीटों पर जीत हासिल हुई है.