गीतकार बनने के लिए इस हॉलीवुड गायिका को करना पड़ा संघर्ष
गायिका एमी ली को फिल्मों की गीतकार बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। मीडिया ‘ के मुताबिक, ली ने हाल ही में अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क की आगामी फिल्म ‘वॉयस फ्रॉम द स्टोन’ के लिए गीत ‘स्पीक टू मी’ लिखा था, लेकिन ली के काम को पहचान मिलने में काफी वक्त मिला। इससे पहले उनके काफी काम को अस्वीकार कर दिया गया।
Also Read: राजधानी में आज हो सकती है झमाझम बारिश
ली ने बताया, “मुझे महसूस हुआ कि फिल्मों के लिए गीत लिखना बेहद कठिन है। मैं काफी समय से फिल्मों के लिए गीत लिखने की कोशिश कर रही हूं और यह बेहद मुश्किल है। मैं काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रही हूं। मैंने कई फिल्मों के लिए गीत लिखे, लेकिन उन्हें इस्तेमाल नहीं किया गया।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)