उत्तराखंड: अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बस, 13 यात्रियों की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उचित इलाज किया जा रहा है।
हादसा रामनगर से 60 किलोमीटर
बता दें कि यह हादसा रामनगर से 60 किलोमीटर दूर हुआ है। दुर्घटना सुबह तकरीबन पौने नौ बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई है।
Also read : CM के काफिले पर हमले की कोशिश नाकाम, हमालावर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि टोटाम के पास रामनगर-अलमोड़ा रोड पर बस खाई में गिर गई। इस हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरी बस
जानकारी के अनुसार, बस सोमवार सुबह देघाट से रामनगर जा रही थी। बस में लगभग 25 लोग सवार थे। इसी बीच बस सल्ट तहसील के टोटाम में गोलूधार के पास करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हो गए है।
पुलिस प्रशासन, एंबुलेंस और रैस्कयू टीम मौके पर पहुंच कर बस में फंसे घायलों को निकालने में जुट गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)