सीकर में बस हादसा, 12 की मौत 30 से ज्यादा लोग घायल…
Rajasthan: राजस्थान के सीकर में बस हादसा हो गया है. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सीकर के लष्मणगढ इलाके में हुआ है. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना स्थल पहुंचे सत्येंद्र चौधरी…
बता दें कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि हादसा बीएस का ब्रेक फेल होने के चलते हुआ है. हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल है. उन्होंने जानकारी दी की कुछ घायलों को जयपुर रेफर किया गया है और अन्य लोगों को सीकर के SK अस्पताल में भर्ती किया है.
ALSO READ : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धूमधाम से बनाई गई धन्वंतरि जयंती
अस्पताल में 37 घायल लाए गए…
SK अस्पताल के सुपरिंडेंडेंट ने बताया कि अभी तक अस्पताल में 37 लोगों को लाया गया है. जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है . उसमें 7 लोगों की मौके पर भी मौत हो गई थी. इन मरीजों में 7 लोगों को जयपुर भेजा गया है जबकि हाल में SK अस्पताल में 22 -23 लोगों का इलाज चल रहा है.
ALSO READ : 31 ही है शुभ तिथि…दिवाली को लेकर न हो भ्रमित,काशी के विद्वानों ने दी चुनौती…
नवलगढ़ जा रही थी बस…
घटना की जानकारी होने के बाद जिले के अधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंची है. बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी, इसी दौरान बस पुलिया से टकरा गई और नीचे खाई में जा गिरी.