बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से कहर बरपाया। मंगलवार की रात पांडेयपुर इलाके में हथियार बंद बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में बड़ी घटना को अंजाम दिया। दुकान मालिक की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद बदमाशों ने लाखों का माल लूट लिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच है।
हाथ पैर बांधकर हत्या-
सतीश चंद्र सेठ की हुकुलगंज इलाके में आरती ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तकरीबन 8 बजे कुछ बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हुए । बदमाशों ने सतीश चंद्र के हाथ पांव बांधकर भारी लूटपाट की। इसके बाद उनकी हत्या कर दी।
घटना के कुछ देर बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान में रखा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा था। एक तरफ खून के निशान थे और बॉडी पड़ी हुई थी।
घटना को लेकर व्यापारियों में गुस्सा-
इस घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए। मौके की नजाकत को भांपते हुए भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। एडीजी, एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ कैंट पहुंच गए।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि हत्या कैसे की गई है। हत्यारों ने बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। निश्चित तौर पर बदमाशों की संख्या अधिक रही होगी।
यह भी पढ़ें: बिजनौर : जज के सामने आरोपी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: उप्र : शख्स ने दुष्कर्म के बाद लड़की को जहर दिया, खुद भी खाया
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)