भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद पर चली गोलियां, कमर को छूकर निकली गोली
उत्तर प्रदेश में अब बीच सड़क गोलियों से हमला करने की घटनाओं में जिसतरह बढ़ोत्तरी हो रही है, इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हर भाषण में ये कहते नजर आते हैं कि यूपी अब गुंडाराज से मुक्त हो गया है। जबकि दिनदहाड़े गुंडे कार में सवार हथियारों से लैस हो कर घूम रहे हैं। बुधवार को भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आज़ाद पर हुए हमले के बाद विपक्ष भी भाजपा सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की निंदा कर रहा है।
चंद्रशेखर आज़ाद पर हमला
प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में बीच सड़क पर तड़ातड़ गोलियों से चौराहा गूंज उठा। बुधवार को आज़ाद समाज पार्टी- कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर गोलियों से हमला हो गया। बीच सड़क का मंजर ऐसा था कि एक गाड़ी में चंद्रशेखर आज़ाद सवार थे और दूसरी गाड़ी में हमलावर सवार थे। हमलावरों ने चंद्रशेखर आज़ाद पर एक के बाद एक गोलियां चलाईं। गोलियां आज़ाद की कमर के एक हिस्से को छूकर निकल गई। जिससे चंद्रशेखर आज़ाद घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को चंद्रशेखर ने बयान दिया है कि वो अब ठीक हैं।
भीम आर्मी ने दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम
वहीं, इस पूरी भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने हमलावरों को चेतावनी दी है। उन्होंने बड़ी चेतावनी देते हुए 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसपर देवबंद के अस्पतालम में भर्ती आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने हमले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि हमले के मामले में वो कुछ नहीं कहना चाहते हैं। मगर उन्होंने अपने समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। आगे उन्होंने कहा कि हमले का जवाब संवैधानिक तरीके से दिया जाएगा।
भीम आर्मी नेता और आज़ाद समाज पार्टी – कांशीराम प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने कहा, ‘मुझे इस तरह के अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी। मैं देश भर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हम अपनी लड़ाई संवैधानिक रूप से जारी रखेंगे। करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।’
चंद्रशेखर ने की शांति की अपील
चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे इस तरह के अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अपने समर्थकों से शांति की अपील करते हुए कहा, “मैं देश भर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हम अपनी लड़ाई संवैधानिक रूप से जारी रखेंगे। ये गोली की भाषा हमारी नहीं है। करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कल त्योहार भी है। मुझे उम्मीद है कि मेरी उम्मीद पर खरे उतरेंगे और शांति बनाए रखेंगे। मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं है। मैं अपनी विचारधारा के लिए काम कर रहा हूं। मैं गोलियों से डरने वाला नहीं हूं, हम संविधान से लड़ाई लड़ने वाले लोग हैं।”
अखिलेश ने कहा- यूपी में जंगलराज
यूपी की इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले की घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने भाजपा राज में जनप्रतिनिधि की सुरक्षा को लेकर घेरा है। वहीं सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी इस हमले पर ट्वीट कर सरकार कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव का बयान, ‘सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है। बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा? यूपी में जंगलराज!’
शिवपाल ने कहा- खोखली कानून व्यवस्था
चंद्रशेखर पर हमले पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा सरकार पर लिखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। अराजक तत्व हदों-सरहदों को तोड़ने लगे हैं। यूपी में विपक्ष अब सत्ता-अपराधियों दोनों के निशाने पर है। चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला एक अलार्म है। खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए यह एक अलार्म है।
Also Read : अभी और बढ़ेगा टमाटर का भाव, आमतौर पर नवंबर में मंहगा होता है टमाटर