फर्जी एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी रिटायर DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर

दूसरे जिलों में खोजती रही पुलिस

0

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में फर्जी एनकाउंटर मामले में फरार चल रहे यूपी पुलिस के इनामी रिटायर DSP रणधीर सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वर्ष 2002 में हुए छात्र प्रदीप के एनकाउंटर मामले में कोर्ट ने रणधीर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पिछले 4 साल से फरार चल रहे सिकंदराबाद के उस समय के SHO और अब रिटायर्ड डीएसपी रणधीर सिंह पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

ये है पूरा मामला-

दरअसल, 3 अगस्त 2002 को जिले के सिकंदराबाद थाना इलाके में पुलिस मुठभेड़ में सहपानी गांव का रहने वाली बीटेक के छात्र प्रदीप कुमार पुत्र यशपाल की गोली लगने से मौत हो गई थी।

मृतक के पिता यशपाल ने तत्कालीन सिकंदराबाद इंस्पेक्टर और वर्तमान में रिटायर सीओ रणधीर सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज कराया था।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था राज्य सरकार पर जुर्माना-

इसके बाद से रिटायर सीओ फरार चल रहे थे जिसकी वजह से गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सात लाख का अंतरिम जुर्माना लगाया था।

इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी है। इससे पहले आरोपित की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता हत्याकांड : आरोपी पुलिसवालों को बचाने का दांव ? ADG ने उछाली होटल में ‘भगदड़’ की थ्योरी !

यह भी पढ़ें: पुलिस पर लगे दाग को और गहरा कर रहा मनीष गुप्ता का आखिरी फोन कॉल, पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More