Budget 2025: देश का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र को सबसे ज्यादा हंगामे दार मन जा रहा है क्यों कि इस सत्र में सरकार कई बिल पेश करेगी और देश की आर्थिक नींव रखी जानी है. वहीँ, मोदी सरकार के सामने चुनौती है क्यूंकि मंहगाई से लेकर कमजोर रुपये ने मोदी की हर मोर्चे पर मुश्किलें बढ़ाई है. इसी में विपक्ष अपना अवसर तलाश रहा है. विपक्ष मान रहा है कि सरकार बैकफुट पर रहने वाली है.
राष्ट्रपति दोनों सदनों को एक साथ करेंगी संबोधित…
बता दें कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र शुरूहोने से पूर्व संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत होगी. केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. बजट सत्र 31 जनवरी से चार अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा.
सरकार यह बिल करेगी पेश…
बता दें कि इस सत्र में मोदी सरकार कई बिल पेश करेगी जिसमें द वक्फ (अमेंडमेंट) बिल, 2024 ,द मुसलमान वक्फ (रिपील) बिल, 2024 ,द रिएडजस्टमेंट ऑफ रिप्रेजेंटेशन ऑफ शेड्यूल्ड ट्राइब्स इन असेंबली कौंस्टिटुऐंसी ऑफ द गोवा बिल, 2024 ,द डिजास्टर मैनेजमेंट (अमेंडमेंट) बिल, 2024 ,द बैंकिंग लॉ (अमेंडमेंट) बिल, 2024 ,द रेलवेज (अमेंडमेंट) बिल, 2024 ,द ऑयलफील्ड्स (रेग्यूलेशन एंड डेवलपमेंट) अमेंडमेंट बिल, 2024 , द बॉयलर्स बिल, 2024 ,द बिल्स ऑफ लैडिंग बिल, 2024 ,द कैरीज ऑफ गुड्स बाय सी बिल, 2024 , द कोस्टल शिपिंग बिल, 2024 ,द मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024 .
ALSO READ : कुरान जलाने वाले “Salman Momika” की गोली मारकर हत्या
एक फरवरी को पेश होगा बजट…
बजट (Budget) एक फरवरी को पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा. सत्र चार अप्रैल को समाप्त होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जो राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में सूचित करने और सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई जाती है. बैठक में कई पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए.