लोकसभा चुनाव के लिए बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने मोहनलालगंज सीट से सीएल वर्मा को मैदान में उतारा है। बसपा-सपा-रालोद गठबंधन से मोहनलालगंज लोकसभा के प्रत्याशी सीएल वर्मा ने सोमवार को नामांकन किया। इस दौरान बसपा, सपा और रालोद के नेता भी मौजूद रहे।
नामांकन किया दाखिल-
वह सेक्टर-एच, कानपुर रोड स्थित कैंप कार्यालय से बसपा मंडल कार्यालय पहुंचे। फिर वहां से बारादरी, कैसरबाग स्थित सपा जिला कार्याल होते हुए 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने गठबंधन की तरफ से अपन नामांकन दाखिल किया।
हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला-
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई दिख रही थी लेकिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को बदलकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। अब यहां कांग्रेस भी लड़ाई करते दिख रही है। मोहनलालगंज सीट पर लड़ाई इस बार त्रिकोणीय हो सकती है।
2014 में सपा ने जीती थी सीट-
मोहनलालगंज सुरक्षित सीट भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा से जीती थी। मोदी लहर में यहां से कौशल किशोर विजयी हुए थे। बसपा से प्रदेश सरकार में मंत्री और लगातार तीन बार मोहनलालगंज के विधायक रहे आरके चौधरी ने चुनाव लड़ा था।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के हमशक्ल लखनऊ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
यह भी पढ़ें: कल नामांकन दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह, ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)