मायावती ने किया लोकसभा चुनाव न लड़ने का एलान, ये है वजह..
लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा एलान किया है, उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बसपा का सपा और रालोद से गठबंधन हुआ है, इसी गठबंधन के आधार पर उन्होंने अपनी निर्धारित सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जहाँ सपा प्रमुख अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, ये जानने का सभी को इंतज़ार था, उसी बीच मायावती ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी।
चुनाव न लड़ने की क्या है वजह:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बात का एलान करते हुए की वे आगामी चुनाव में गठबधंन के साथ अपने प्रत्याशी उतारेंगी लेकिन खुद चुनाव नहीं लड़ेंगी, उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।
उन्होंने कहा कि मैं जहाँ से चाहूँ चुनाव लड़ सकती हूँ लेकिन जब मैं किसी सीट से चुनाव लडूंगी तो इसकी जिम्मेदारी अन्य लोग खुद से निभायेंगे। उन्होंने चुनाव न लड़ने कि वजह बताते हुए कहा कि मेरे चुनाव लड़ने से मूवमेंट प्रभावित होगा।
मेरी जीत से बड़ा है, हर सीट जीतना
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मूवमेंट प्रभावित नहीं होना चाहिए, लेकिन मैं चुनाव लडूंगी तो सब लोग वहीं आ जायेंगे। जिससे अन्य सीटों पर चुनाव प्रभावित होगा।
मायावती ने राज्यसभा इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा कि मूवमेंट के हित में ही राज्यसभा से इस्तीफा दिया था, इसीलिए अब लोकसभा का चुनाव नहीं लडूंगी। मेरी जीत से बड़ा है, हर सीट जीतना।
चुनाव बाद सीट खाली करवा कर संसद जाउंगी:
इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन पर विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि हमारा गठबंधन सही स्थिति में है। कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गठबंधन के प्रत्याशियों को जितायें। वहीं संसद में जाने के सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद अगर चाहूंगी तो संसद पहुँच जाउंगी, इसके लिए किसी कि भी सीट खाली करवा कर संसद जाउंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)