बसपा नेता ने तहसील में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में SDM और कानूनगो पर लगाए गंभीर आरोप

0

बसपा नेता ने तहसील परिसर में सल्फास की गोलियां खा ली। यह देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में बसपा नेता को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मामला यूपी के बदायूं जिले का है।

सहसवान तहसील क्षेत्र के रहने वाले बसपा नेता हरवीर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों की बदजुबानी और लापरवाही से तंग आकर जान दे दी। बीएसपी नेता ने दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है और एसडीएम और रजिस्ट्रार कानूनगो को जिम्मेदार ठहराया है।

इसमें मीडिया से दोषी दोनों अधिकारियों को सजा दिलवाने की गुहार भी लगाई है। इसके अलावा बसपा नेता ने अपने करीबी को सल्फास खा लेने की बात बताई थी। उनकी मौत के बाद इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला-

इस बाबत मृतक बसपा नेता के भाई जय वीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया गया है कि गांव रसूलपुर डांस का रहने वाला हरवीर बीएसपी का तहसील अध्यक्ष था। साल 2006 में उसको जमीन का पट्टा आवंटित किया गया था।

जिसको संक्रमणीय भूमिधर में दर्ज कराने के लिए वह तहसील के चक्कर लगा रहा था। रजिस्ट्रार कानूनगो और एसडीएम उससे 50 हजार रिश्वत मांग रहे थे। मृतक के भाई का आरोप है कि शनिवार को एसडीएम सहसवान ने उसके साथ बदसलूकी की और जेल भेज देने की धमकी दी।

हरवीर इस व्यवहार से इतना दुखी हुआ कि उसने तहसील परिसर में ही सल्फास खा ली। उसने खुद अपने परिजनों को जहर खा लेने की बात फोन पर बताई थी। आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

इस घटना पर बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित कानूनगो को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच एडीएम राजस्व-वित्त नरेंद्र बहादुर सिंह को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया जमकर बवाल, थाने का घेराव कर की पथराव और आगजनी

यह भी पढ़ें: हरियाणा : JJP और BSP ने मिलाया हाथ, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More