ब्राह्मणों की अनदेखी से नाराज़ गुड्डू महाराज BSP को कह सकते हैं अलविदा
लोकसभा चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से नाता तोड़ने वाले नेताओं का क्रम जारी है। अब वाराणसी में भी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है।
वाराणसी में बीएसपी का ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले चंद्र कुमार मिश्रा गुड्डू महाराज पार्टी को बाय-बाय बोलने के मूड में हैं।
हालांकि उन्होंने अपने पत्ते तो नहीं खोले हैं। खबरों के मुताबिक आज गुड्डू महाराज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा धमाका कर सकते हैं।
ब्राह्मणों की उपेक्षा से नाराजगी-
गुड्डू महाराज के समर्थकों के मुताबिक बीएसपी में ब्राह्मणों की अनदेखी और उपेक्षा से एक बड़ा तबका नाराज है। लिहाजा ब्राह्मणों का बीएसपी से मोहभंग होने लगा है।
ब्राह्मण नेताओं को ना तो संगठन में जगह दी जा रही है और ना ही टिकट दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पार्टी के बड़े ब्राह्मण चेहरे अब किनारा करते जा रहे हैं।
दरअसल 2007 के विधानसभा चुनाव में पहली बार मायावती ने अपने साथ ब्राह्मणों को जोड़ा, इसका लाभ उन्हें चुनाव में मिला। बीएसपी पूरी बहुमत के साथ सत्ता में आई और मायावती मुख्यमंत्री बनी।
भदोही से टिकट के प्रबल दावेदार थे गुड्डू महाराज-
बीएसपी के अंदर गुड्डू महाराज की पहचान मजबूत ब्राह्मण चेहरे के तौर पर होती है। वाराणसी और आसपास के जिलों में जनाधार को देखते हुए मायावती ने उन्हें कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच पिछले दो सालों से गुड्डू महाराज भदोही लोकसभा सीट से प्रबल उम्मीदवार थे। वो क्षेत्र में लगातार काम कर रहे थे लेकिन मायावती ने अंतिम वक्त में उनका पत्ता काट दिया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश का वार, राष्ट्रवाद पर सर्टिफिकेट नहीं दे सकती BJP
यह भी पढ़ें: अमेठी में लगे प्रियंका विरोधी पोस्टर्स, लिखा – क्या खूब ठगती हो…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)