CM योगी का दलित प्रेम बस दिखावा, बर्तन लेकर खाना जाते है भाजपाई

0

सूबे के सीएम योगी ने प्रतापगढ दौरे के दौरान एक दलित परिवार के घर खाना खाया था। बसपा सुप्रीमों ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता अनुसूचितों के घर अपना भोजन और बर्तन लेकर खाना खाने जाते हैं, भाजपा का अनुसूचित प्रेम दिखावा है।

भाजपा नेताओं ने भी उनके पदचिह्नों पर चलना शुरू कर दिया है

सीएम योगी द्वारा प्रतापगढ़ में रात्रि प्रवास के दौरान दलित के घर भोजन करने पर मंगलवार को बसपा प्रमुख ने प्रेस को जारी बयान में भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को भी नहीं बख्शा। मायावती ने आरोप लगाया कि पहले कांग्रेस के लोग अनुसूचितों के वोट के चक्कर में मुफ्त की रोटी तोड़ा करते थे लेकिन, अब भाजपा नेताओं ने भी उनके पदचिह्नों पर चलना शुरू कर दिया है। इस नाटकबाजी से गरीब दलित का ही आटा गीला करने का काम किया जा रहा है। इससे दलितों की जिंदगी पर कोई असर नही पड़ रहा है। मायावती का कहना है, वास्तविकता तो यह है कि नाम के लिए घर केवल अनुसूचितों का होता है परंतु भोजन व बर्तन आदि गैर दलित वर्ग अथवा किसी उच्च वर्ग के घर से तैयार होकर आता है।

Also Read :  8 की उम्र में बुजुर्ग को बेची गई, 16 साल की उम्र तक बनी 4 बच्चों की मां

इसे सत्ताधारी दल की नाटकबाजी नहीं तो क्या कहा जाएं? उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर ये पार्टियां कई प्रकार की नाटकबाजी करती रहती हैं। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। भारत बंद की सफलता के बाद भाजपा सरकारों द्वारा कराई जा रही पुलिसिया कार्रवाई मुंह में राम, बगल में छुरी जैसा विश्वासघाती है।

आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा अनुसूचितों

मायावती ने आरोप लगाया कि पदोन्नति में आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस व भाजपा बराबर की दोषी हैं। एससी एसटी कानून को निष्प्रभावी बनाने की भाजपा की साजिश को निंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश आंदोलित है। ऐसे में केंद्र को तत्काल अध्यादेश लाकर समाधान करना चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा अनुसूचितों, पिछड़ों व आदिवासियों में फूट डालना चाहती है लेकिन, इसमें कामयाबी नहीं मिल पाएगी।

अंबेडकरवादी सोच के लोग कभी माफ न करेंगे

उन्होंने कहा कि समाज के कुछ स्वार्थी व सरकारी पदों के लालची तत्व द्वारा लोगों को बांटने व गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे तत्वों को अंबेडकरवादी सोच के लोग कभी माफ न करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि भाजपा के क्रूर हाथों से लोकतंत्र और संविधान को बचाना सबका पवित्र कर्तव्य व दायित्व है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More