गर्म हवाओं में गश्त कर रहे BSF जवान ताकि हम चैन से सो सकें
आसमान से बरस रही आग ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। जरूरी काम होने पर ही लोग घर के बाहर कदम रख रहें हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें धूप का डर नहीं है। उन पर गर्मी बेअसर है। जी हां हम बात कर रहें है भारत के जवानों की जो देश के लिए दुश्मनों के साथ-साथ इस जलती गर्मी का भी डट कर सामना कर रहें हैं।
तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए हम कूलर-एसी चला कर आराम से सो जाते है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान दिन-रात गर्म हवाओं के बीच गश्त करते हैं।
प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक जवान ने कहा, ‘देश में लोग इस आश्वासन के साथ सो रहे हैं कि हम सीमा पर हैं इसलिए मौसम की स्थिति जो भी हो हम हमेशा सतर्क हैं।’
सेना की इस जज्बे को देश का सलाम है। देश के नागरिकों को अपनी सेना पर गर्व यूहीं नहीं है। अपनी परवाह किए बगैर जो देश की सलामती रखे वहीं भारतीय जवान है।
यह भी पढ़ें: गर्मी और लू की दोहरी मार से जूझ रहा उत्तर भारत, टूटा 75 साल का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: अब आम केवल खाएं नहीं, पैसा लगाकर मुनाफा भी कमाएं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)