लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा। भारत में शनिवार सुबह तक कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 86 हजार के पास पहुंच गई है। इनमें से 2, 752 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं 30153 लोग उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है।
वहीं कोरोना वायरस का आतंक सीमा सुरक्षा बलों (BSF) के बीच भी तेजी से फैल रहा है। सीमा सुरक्षा बल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए है। इन नए मामलों से हड़कंप मच गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये सभी नामित कोविड-19 हेल्थकेयर अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। उनमें से अधिकांश स्पर्शोन्मुख हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में 53 हजार 35 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 30 हजार 152 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: बीएसएफ जवान ने 3 साथियों की हत्या कर खुद को मारी गोली
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को था भरोसा, गर्मी में खत्म हो जाएगा कोरोना
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]