‘रसगुल्ले’ ने घोली कड़वाहट, टूट गई शादी
शादियों में विवाद होना कोई नई बात नहीं होती है क्योंकि जब सैकड़ों लोग इक्ट्ठा होते हैं तो किसी न किसी बात को लेकर बहस हो ही जाती है। लेकिन कभी-कभी ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि लोग मारपीट और यहां तक कि शादी टूटने के कगार पर आ जाती है।
कुछ ऐसा ही यूपी के उन्नाव जिले के एक गांव में हुआ। दरअसल, खुंटहा गांव के रहने वाले शिवकुमार की शादी कर्मापुर गांव में सविता ( बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से तय हुई थी। बारात बड़े ही धूमधाम से गांव पहुंची थी और जमकर आवभगत भी की गई थी। नाचते-गाते बाराती वधु पक्ष के दरवाजे पहुंचे जहां उनका गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया और सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।
Also read : अखिलेश ने 20 करोड़ बांटने में खर्च कर दिए इतने करोड़…
इसके बाद जयमाल के समय बारातियों को स्नैक्स के साथ कोल्ड ड्रिंक और कॉफी दी गई। उसके बाद दुल्हन के पिता ने बारातियों से खाना खाने के लिए कहा और बाराती खाने गए। खाना खाते समय दूल्हे के भाई ने प्लेट में एक रसगुल्ले की जगह दो रख लिए जिसको लेकर दुल्हन के और दूल्हे के चचेरे भाई के बीच बहस शुरू हो गई।
देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि लोग एक दूसरे पर प्लेट फेंकने लगे और पूरे पंडाल में लात-घूंसे चलने लगे। जिसे देखकर दूल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। लाख समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी और बारातियों को बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)