पाकिस्तान को ब्रिटेन ने दिया करारा झटका, FCDO ने किया ब्लैक लिस्ट, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

0

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार वैश्विक मंचों से लेकर पूरी दुनिया में बेइज्जत होता रहा है. अब एक बार फिर से उसे बड़ा झटका लगा है. ब्रिटेन ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. इसके साथ ही अपने नागरिकों से अपील की है कि पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें. क्योंकि वहां पर हालात अनुकूल नहीं हैं.

ब्रिटेन के विदेश राष्ट्रमंडल और विकास ऑफिस (FCDO) ने पाकिस्तान को उन देशों की लिस्ट में डाल दिया है, जिन देशों की यात्रा करना ब्रिटेन के लोगों के लिए खतरनाक है. FCDO न अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस लिस्ट मे 8 देशों के नाम बढ़ाए गए हैं. इसलिए अब कुल 24 देश ऐसे हो गए हैं, जिनकी यात्रा करने से परहेज करें.

ब्रिटेन ने बताई ये वजह

इस लिस्ट में बताया गया है कि उन देशों को इसलिए प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि वहां पर भारी अपराध, युद्ध, आतंकवाद, बीमारी, मौसम की स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं सहित पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले हालात हैं.

यह भी पढ़ें- इन देशों की यात्रा को लेकर भारत ने जारी की एडवाइजरी, जानें वजह

लिस्ट में इन देशों को किया शामिल

लिस्ट में एफसीडीओ ने उन देशों को भी शामिल कर दिया है, जहां पर अभी युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. जिसमें रूस, यूक्रेन, इज़रायल, ईरान, सूडान, लेबनान, बेलारूस और फिलिस्तीनी क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा FCDO ने जिन देशों को ब्लैक लिस्ट किया है, उनमें अफगानिस्तान, बुर्किना फासो, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, हैती, इराक, इज़राइल, लेबनान, लीबिया, माली, नाइजर, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सोमालीलैंड, दक्षिण सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More