Video: रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड
समाज कल्याण विभाग में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नेत्रपाल सिंह का घूस लेते हुए हाथरस (Hathras) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नेत्रपाल सिंह एक महिला से विधवा पेंशन के नाम पर रिश्वत लेता हुआ नजर आ रहा है।
ग्राम विकास अधिकारी का घूस लेते वीडियो वायरल
बता दें कि समाज कल्याण विभाग में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने हाथरस (Hathras) ब्लाक में नगला अलिया की महिला से विधवा पेंशन के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। जिस पर महिला अपने साथ गांव के एक युवक को ले गई, जिसने अधिकारी का रिश्वत लेते हुए का वीडियो बना लिया।
Also Read : त्यौहार पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े
ग्राम विकास अधिकारी ने महिला से पांच सौ रुपये लेकर अपनी जेब में रखा और दो सौ रुपये वापस कर लिये। मगर जैसे ही मामला डीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।
(INPUT- SUMIT SHARMA)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)