ब्रेकिंग: स्पीकर पद के लिए ओम बिड़ला ने दाखिल किया नामांकन
सहमति न बनने पर पहली बार होगा स्पीकर का चुनाव, विपक्ष ने के सुरेश को बनाया उम्मीदवार...
18 वीं लोकसभा के संसदीय सत्र के दूसरे सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर नामांकन किया जाना है, चूंकि स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में विवाद मचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि, यदि सत्ता पक्ष विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद देने को तैयार हो जाता है तो, यह विवाद यही खत्म हो जाएगा. लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस प्रस्ताव को लेकर सहमति नहीं बनी, जिसकी वजह से पहली बार संसद में स्पीकर पद के चुनाव होगें. इसके लिए विपक्ष ने उम्मीदवार के तौर पर के सुरेश को एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला के खिलाफ उतार दिया है. वही ओम बिड़ला ने स्पीकर पद के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है.