ब्राजील में कोविड-19 तांडव, अब तक हुईं इतनी मौतें !
ब्राजील में कोविड-19 से और 1,352 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या यहां 109,888 के करीब पहुंच गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, देश में मंगलवार को कोविड-19 के 47,784 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 3,407,354 हो गई।
सबसे ज़्यादा अमेरिका प्रभावित-
देश में साओ पाउलो इस बीमारी का केंद्र बना हुआ है, जहां अब तक 711,530 मामले और 27,315 मौतें दर्ज हुईं हैं, इसके बाद रियो डी जनेरियो में 14,728 मौतें हुईं और सीआरा में 8,196 मौतें दर्ज की गई हैं।
अमेरिका के बाद ब्राजील विश्व में कोविड -19 से सबसे अधिक प्रभावित दूसरा देश है।
लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या-
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर ढाह रखा है कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2.18 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि 772,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Google ने पत्रकारों के लिए लॉन्च किया ‘कोविड-19 मैप’
यह भी पढ़ें: कोविड-19 : अमेरिका की हालत बेहद ख़राब, अब तक हुईं इतनी मौतें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]