Braj ki Holi 2025: सीएम ने की रंगोत्सव की शुरुआत, कहा- ब्रज भूमि सनातन आशीर्वाद का केंद्र

मथुरा: मथुरा में आज से होली की त्यौहार का आगाज हो चुका है. इस मौके पर आज सूबे के मुखिया कान्हा की नगरी मथुरा में थे. यहां उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा और ब्रज भूमि के विकास का समय आ गया है. सीएम ने कहा कि मथुरा, वृन्दावन, बरसाना,नंदगाव, गोवेर्धन, गोकुल और बलदेव सहित सभी ब्रज क्षेत्र अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज के सामान तेजी से विकास होगा.

लाड़ली महाराज मंदिर में सीएम ने की पूजा- अर्चना…

बरसाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने श्री लाड़ली महाराज मंदिर में दर्शन – पूजन किया और फूलों और लड्डूमार होली के जरिए रंगोत्सव की शुरुआत की. सीएम ने कहा कि पांच हजार साल से भारत की सनातन संस्कृति को ऊर्जा देने वाली यह ब्रज भूमि श्रद्धा एवं आस्था कि धरा है. इसके कण-कण में श्री कृष्णा और राधा के दर्शन होते हैं.

ALSO READ : बढ़ रहे सड़क हादसे, सुधार की करें त्वरित पहलः गडकरी

मोदी के नेतृत्व में विकास और विराट की नई परंपरा…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास और विरासत कि नई परंपरा स्थापित हुई है, जिसका ताजा परिणाम प्रयागराज में हुए महाकुंभ में देखने को मिला है. इतना ही नहीं उन्होंने इशारों-इशारों में विपक्ष पर भी हमला बोला . कहा कि महाकुंभ को लेकर जो जितना अफवाह, झूठ और तर्कहीन बातें करता था उन्हें मैंने करारा जवाब दिया है.

ALSO READ : ट्रंप की हमास को चेतावनी: बंधकों की रिहाई संग शवों को सौंपे

होली एकता और सद्भाव का त्योहार

सीएम योगी ने होली को एकता का सूत्र बताया. कहा कि होली आपसी सद्भाव और दूरियों को मिटाने का त्योहार है. महाकुंभ ने जहां दुनिया को एकता का संदेश दिया, वहीं होली इसे और मजबूत करती है. उन्होंने बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली और लड्डूमार होली का जिक्र करते हुए सनातन धर्म की अद्भुत परंपराओं की सराहना की