अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने काफी धमाकेदार शुरूआत की है। सूर्यवंशी को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, पर साथ ही कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं। पंजाब में इस फिल्म के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वही रोहित शेट्टी के इस फिल्म से ट्विटर पर भी लोग खफा है।
पंजाब में ‘सूर्यवंशी’ पर बवाल:
सूर्यवंशी के रिलीज के बाद से ही पंजाब के किसान संगठन द्वारा विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट सूर्यवंशी का ट्रेंड चलने लगा है। पंजाब के कई हिस्सों में किसान संगठनों ने सिनेमाघरों में इस फिल्म को चलने नहीं दिया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार केंद्र सरकार के काफी नजदीक हैं और राज्य में किसान केंद्र की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन छेड़े हुए हैं।
किसान एकता मोर्चा ने किया विरोध:
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का विरोध किसान एकता मोर्चा ने भी विरोध किया है। किसान एकता मोर्चा ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की है। इस पोस्ट में लिखा, ‘वे आए, उन्होंने हमें लूटा और फिर हमको भूल गए। हम पंजाब के सिनेमाघरों में सूर्यवंशी के प्रदर्शन का सख्त विरोध करते हैं। हम उन्हें खुद को और ज्यादा नहीं लूटने देंगे।’
सिनेमाघर मालिकों में खौफ:
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का शो बंद किए जाने का विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटियाला इलाके के सिनेमाघरों के मालिकों में खौफ है। उन्हें डर है कि फिल्म का शो रखने से उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। ऐसी भी खबर है कि सिनेमाघर मालिकों से फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की अपील लोकल पुलिस ने किया है।
Very happy to read the comments of ppl who have watched this movie. Hope they realise that bollywood is waste of money#BoycottSooryavanshi #BoycottBollywood pic.twitter.com/XhRUsxogLI
— Soumil 🇮🇳 (@Soumil9999) November 6, 2021
https://twitter.com/ninabhullar1/status/1456799992979415044?s=20
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव में जिन्ना पर राजनीतिक घमासान, अखिलेश यादव अपने बयान पर कायम
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)