राधे मां के एजेंट करते है ये काम….जानकर रह जायेंगे हैरान

0

राधे मां के एजेंट ये काम करते है आप जान के दंग रह जायेंगे। खुद को देवी का रुप बताने वाली राधे मां की चौकियों की बुकिंग उनके एजेंट टल्ली बाबा करते है। इतना ही नहीं चौकी की बुकिंग का रेट कार्ड भी तय है। चौकी की बुकिंग का खर्चा पांच लाख से 35 लाख तक का होता।

राधे मां का किस, उनको हग करने और गोद में लेने का खास मौका

भक्त की आर्थिक हालत के हिसाब से चौकी का रेट थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है। चौकी के आयोजन की सारी डीलिंग राधे मां के एजेंट टल्ली बाबा करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, सबसे बड़ी चौकी का आयोजन करने वाले भक्तों को राधे मां का किस, उनको हग करने और गोद में लेने का खास मौका दिया जाता है।

read more :  ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’

पंजाब के व्यापारी से हुई थी राधे मां की शादी

राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। इनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी मोहन सिंह से हुई है। शादी के कुछ दिनों बाद उसने आध्यात्मिक जीवन अपना लिया। फिर कुछ वक्त के बाद मुंबई आ गई और राधे मां के नाम से मशहूर हो गई। फिलहाल राधे मां के खिलाफ कई राज्यों में मामले चल रहे हैं।

read more :  ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’

राधे मां के खिलाफ कई राज्यों में मामले चल रहे हैं

फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंद्र मित्तल ने याचिका दायर कर कहा कि राधे मां से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं कि वह उनके खिलाफ न बोलें। सुरेंद्र का कहना है कि उसने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दूसरी तरफ, राधे मां की तरफ से उन्हें धमकियां मिलने लगी वे चुप रहें। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने कपूरथला पुलिस को फटकार लगाई। कोर्ट में पुलिस को यह भी बताना होगा कि इस मामले में कोई आपराधिक मामला बनता है या नहीं और अगर आपराधिक मामले जैसा कुछ है तो अभी तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई।

सच बताने वालों को मिलती है जान से मारने की धमकी

मुंबई के फेमस ‘एमएम मिठाईवाला’ के मालिक मनमोहन गुप्ता ने राधे मां पर बेटे को भड़काकर बंगला हड़पने की कोशिश का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। राधे मां के साथ ही उनकी सहयोगी छोटी मां के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप के मुताबिक बंगला खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

read more :  योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…

काला जादू करके किया घर हथियाने की कोशिश

पुलिस के मुताबिक धमकी भरे फोन पंजाब के नंबरों से किए गए थे। मनमोहन गुप्ता ने कहा था कि, “राधे मां ने मेरे बेटों, राजीव व संजीव के साथ ही भाई जगमोहन पर काला जादू किया है। उन्हें मुझसे दूर कर दिया और अब मेरा घर भी लेना चाहती है। उसने कोठी खाली करने को कहा। वह पंजाब से देर रात तक मुंबई पहुंचेगी और मुझे व मेरी पत्नी को निकाल खुद घर में रहेगी।”

चौकी का खर्चा करीब 5 लाख से 35 लाख रुपए

गौरतलब है कि मनमोहन गुप्ता वही शख्स हैं जिन्होंने सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां को मुंबई में सबसे पहले पनाह दी थी। राधे मां जिस चौकी में जाती हैं और अपने भक्तों को दर्शन देती हैं उसका रेट तय रहता है। जो भी भक्त चौकी का कार्यक्रम रखता है उसको राधे मां की चौकी का रेट कार्ड दिया जाता है और उसे अपनी हैसियत के हिसाब से राधे मां की फरमाइश पूरी करनी पड़ती है। राधे मां की चौकी का खर्चा करीब 5 लाख से 35 लाख रुपए होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More