श्रद्धांजलि : ऐसा रहा बॉलीवुड की ‘चांदनी’ का सफर

0

अपने शानदार अभिनय से सिनेमाप्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाली बॉलिवुड अभिनेत्री श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं। श्रीदेवी दुबई में थीं जहां हृदय-गति रुक जाने (कार्डिएक अरेस्ट) की वजह से उनका अचानक निधन हो गया। श्रीदेवी 54 साल की थीं। उन्हें हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है। साल 2013 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था। वह बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए परिवार समेत दुबई में थीं। बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर शाम तक मुंबई लाया जा सकता है। देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया है।

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के छोटे भाई और अभिनेता संजय कपूर ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना रात 11-11.30 बजे की है। संजय कपूर ने बताया कि वह भी दुबई में ही थे और थोड़ी देर पहले भारत लौटे ही थे कि यह खबर आ गई। अब वह फिर से दुबई जा रहे हैं।

Also Read : मन की बात : ‘सुरक्षा से ना करो मस्ती, जिंदगी होगी सुरक्षित’

शादी समारोह में शामिल होने गई थीं दुबई

दरअसल, श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ मोहित मारवाह के शादी समारोह में शिरकत करने दुबई गई थीं। उनके निधन की खबर सुनकर लोग मुंबई में उनके घर के पास जमा हो रहे हैं। उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी यहीं हैं। वह शूटिंग की व्यस्तताओं की वजह से परिवार के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं। बहरहाल, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इशारों-इशारों में श्रीदेवी के निधन की बात बता दी थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है।’ खबर है कि मुंबई से एक विशेष प्लेन दुबई भेजा जाएगा और देर शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सकता है।

पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक

वहीं, पीएम मोदी ने श्रीदेवी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हूं। वह फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी कलाकार थीं, जिनके लंबे करियर में विविध और यादगार भूमिकाएं शामिल हैं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’ उधर, यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने बताया दुबई में हमारा दूतावास स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हरसंभव मदद देने की कोशिश कर रहा है।

ऐसा रहा बॉलिवुड की ‘चांदनी’ का सफर

बॉलिवुड की ‘चांदनी’ के नाम से मशहूर श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी, लेकिन बॉलिवुड में उनको पहली सफलता पांच साल बाद फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली। इस फिल्म में जितेंद्र ने लीड एक्टर के तौर पर काम किया था। उन्होंने बतौर बाल कलाकर तमिल फिल्म ‘कंदन करुनई’ में भी अभिनय किया था। उस समय उनकी उम्र महज 4 वर्ष थी।

इसके बाद फिल्म ‘मवाली (1983)’, ‘तोहफा (1984)’, ‘मिस्टर इंडिया (1987)’ और ‘चांदनी (1989)’ जैसी जबरदस्त फिल्मों से श्रीदेवी देशभर के लोगों दिलों पर राज करने लगीं। श्रीदेवी ने ‘सदमा (1983)’, ‘चालबाज (1989)’, ‘लम्हे (1991)’, और ‘गुमराह (1993)’ जैसी फिल्मों से उन्होंने दुनिया को अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद 2012 में आई ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को उनकी कमबैक फिल्म माना जाता है। पिछले साल आई फिल्म ‘मॉम’ में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी थे। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ में भी उन्होंने मेहमान कलाकार के तौर पर काम किया है।

जिस समय वह बॉलिवुड में अपने कदम जमा रहीं थीं, उस दौरान उनके काम की धमक दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी होने लगी थी। श्रीदेवी ने हिंदी और तमिल फिल्मों के अलावा मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

फिल्म जगत में शोक की लहर

हालांकि, थोड़ी देर बाद बॉलिवुड हस्तियों की ओर से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है, ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है। श्रीदेवी को प्यार करनेवाले हर व्यक्ति के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’ परिवार को ताकत दें।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More