लखनऊ: राजधानी के काकोरी में कल बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है की रात करीब 10:30 बजे काकोरी के हाता हजरत साहब कस्बा में रहने वाले मुशीर के घर में हुए ब्लास्ट से आग लग गई .बताया गया कि किचन में रखे दो गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ. इस ब्लास्ट में जहां 5लोगों की मौत हो गई वहीं 9 लोग घायल भी हुए है. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.मृतकों में एक मासूम भी शामिल है. वैसे पुलिस का मानना है कि ब्लास्ट के पीछे सामान्य आग लगने की घटना नहीं है.
शार्ट शर्किट से लगी आग?
बताया जा रहा है कि मुशीर के घर में आग शार्ट शर्किट से लगी है. जब तक लोग आग बुझाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और किचन में रखे दो सिलेंडरों में आग लग गयी. इसके बाद ब्लास्ट हुआ.
पटाखा कारोबारी भी है मुशीर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुशीर पटाखा का कारोबारी है. मुशीर काफी समय से पटाखा बनाने का काम करता है. पुलिस का कहना है की सिलिंडर से इतना ब्लास्ट नहीं हो सकता था शायद मुशीर ने घर में पटाखा बनाने का सामान रखा था जिसके चलते ब्लास्ट तेज हुआ है.
CM योगी ने सिलेंडर फटने से हुए हादसे का लिया संज्ञान
काकोरी में सिलिंडर फटने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस के लिए भी दिशानिर्देश जारी किया है.CM योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
Social Media प्लेटफार्म यूज करने में अभी भी हो रही दिक्कत तो, अपनाएं ये तरीके
हादसे में मृतकों के नाम-
मुशीर पुत्र पुत्तू उम्र करीब 50 वर्ष निवासी हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी थाना काकोरी
हुस्न बानो पत्नी मुशीर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी उपरोक्त,रइया पुत्री बबलू उम्र करीब 07 वर्ष निवासी उपरोक्त,उमा पुत्री अजमद उम्र करीब 04 वर्ष निवासी उपरोक्त, हिना पुत्री अजमद उम्र करीब 02 वर्ष निवासी उपरोक्त