गुरमीत राम रहीम के बारे में लगातार एक के बाद एक राज सामने आ रहे हैं। हरियाणा सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक काला बैग ढूंढ़ निकाला। पुलिस ने बताया कि राम रहीम के सूटकेस से कई पेन ड्राइव, तस्वीरें, वीडियो कैसेट्स और दस्तावेज मिले हैं। साथ ही बैग में यूरो करेंसी भी मिली जो की भारी मात्रा में हैं। यूरों करेंसी की रकम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस को सूटकेस में 92 पेन ड्राइव, 32 सीडी, 17 वीडियो कैसेट और राम रहीम के ताइवान दौरे की हार्ड डिस्क मिली है।
Also Read: ‘राम’ ने किया कुछ ऐसा काम जिससे जाना पड़ा जेल
बैग से मिली तस्वीरें और पेन ड्राइव
काले बैग में विवाह योग्य लड़के-लड़कियों का बायोडाटा भी मिला है। सूटकेस में लैपटॉप के अलावा थाईलैंड और ताइवान में बनाई गई 10 कंप्यूटर हार्ड डिस्क भी मिली हैं। ये हार्ड डिस्क उन 65 हार्ड डिस्क के अलावा जिनको पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। सूटकेस से राम रहीम और हनीप्रीत इंसा की कई तस्वीरें मिली हैं। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में लगी है कि गुरमीत राम रहीम थाईलैंड और ताइवान जैसी जगहों पर डेरा बनाने की फिराक में था या फिर वहां संपत्ति खरीदना चाहता था। गुरमीत राम रहीम की संपत्ति के बारे में बताया जा रहा है कि इनकी कनाडा और मिडिल ईस्ट में भी संपत्ति हो सकती है। फिलहाल इन सबकी पूरी जांच चल रही है।
Also Read:प्रद्युम्न केस: तलवार दंपती को रिहा करवाने वाले वकील लड़ेंगे आरोपी छात्र का केस
आयकर विभाग ने हाईकोर्ट से मांगी मोहलत
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहले ही प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को डेरा की आमदनी और आय के जरिए की जांच करने की निर्देश दे चुकी है। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए हाईकोर्ट से कुछ और मोहलत मांगी है।