Politics: देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हासिल की है. दोनों ही राज्यों में भाजपा सरकार की ओर से महिलाओं के लिए घोषित दो योजनाओं ने अहम भूमिका निभाई . मध्य प्रदेश में चुनावी साल में शिवराज सिंह सरकार द्वारा चलाई गई लाडली बहन योजना ने तो करिश्मा ही कर दिया. वहीं छत्तीसगढ़ में पार्टी ने महतारी वंदन योजना को लागू करने की बात कही थी. अब दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता हासिल कर ली है .अब देखना या होता है कि क्या दोनों ही राज्यों में अपनी इन योजनाओं की चाल से महिलाओं को पार्टी की ओर घसीटने में अहम भूमिका तो निभा ली लेकिन क्या सरकार उनकी इस इच्छा पर खड़ी उतरती है या नहीं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इन दोनों ही मामलों में भाजपा से पिछड़ती देखी जिसके चुनावी नतीजा सबके सामने हैं.
लाडली बहन योजना और गरीब महिलाओं की मासिक किस्त में की बढ़ोतरी
गौरतलब है कि चुनावी साल में मध्य प्रदेश की सरकार ने चुनाव के पूर्व ऐलान किया था की लाडली बहन योजना में निम्न और मध्यम वर्ग की गरीब महिलाओं को सालाना ₹12000 और कच्चे घरों में रहने वाली महिलाओं को पक्का मकान देने का दिया जाएगा. इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के तहत राज्य की करीब एक करोड़ 31 लाख महिलाओं के खाते में इस राशि की दो किस्तें भी डाली थी.
महिलाओं को ₹12000 सालाना देने का ऐलान
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की घोषणा की है. इसमें महिलाओं से वादा किया गया था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को साल में ₹12000 दिए जाएंगे. यानी हर महीने ₹1000 उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे. इससे घबराकर सत्ताधारी कांग्रेस ने आनन फानन में दीपावली के दिन छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत का ऐलान किया.
तो इसलिए भुगता खामियाजा
हालांकि चुनाव से पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए किसी भी योजना की घोषणा नहीं की गई थी और ना ही बीते 5 वर्षों में राज्य में शासन के दौरान कांग्रेस ने महिलाओं से संबंधित किसी योजना पर कोई ध्यान दिया ,जिसका खामियाजा पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ा