Mizoram Elections Result: मिजोरम में शुरूआती रूझान , ZPM को बहुमत 

40 सीटों पर जारी है मतगणना, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

0

Mizoram Elections Result: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु कर दी गयी है. मतगणना के लिए कई सुरक्षा उपाय किए गए हैं. वहीं सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच इस बार चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष होने की उम्मीद है. दूसरी ओर विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने मिजोरम नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पर मिजोरम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में बढ़त बना ली है. आपको बता दें कि, बीते रविवार को देश के राज्यों में मतगणना की गयी थी, जिसमें बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. अब देखना ये होगा कि, आज के नतीजे बीजेपी के साथ अन्य पार्टियों के लिए क्या संदेस लेकर आते हैं. वहीं बात करें यदि शुरूआती रूझान की तो, ZPM बहुमत के साथ आगे चल रही है.

इस वजह से रविवार को टली मिजोरम में मतगणना

बाकी सभी राज्यों के साथ ही मिजोरम में भी मतगणना रविवार को ही होनी थी, लेकिन राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, चर्च और छात्र संगठनों की अपील पर निर्वाचन आयोग ने इस तारीख को स्थगित कर दिया था. क्योंकि रविवार का दिन ईसाई बहुल मिजोरम के लोगों के विशेष महत्व रखता है, जिसके चलते मतदान सात नवंबर को हुआ था, और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा ने तुइचांग में हराया है, तावंलुइया, मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), को 6,079 वोट मिले, जबकि ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (JPM) के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा को 6,988 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार सी लालहरियातुइया को 1,674 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लालहमुंसियामी को केवल 67 वोट मिले.

Also Read : UP Weather : यूपी में मौसम दिखाए तेवर, रिमझिम बारिश से लुढ़का पारा 

लाइव अपडेट : कौन कितनी सीट से आगे ?

1. जेडपीएम       27
2. एमएनएफ     09
3.कांग्रेस            01
4. भाजपा          03

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More