‘जन भोजन’ कार्यक्रम से दलितों को जीतने की कोशिश में बीजेपी

0

उत्तर  प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत की जीत मिलने के बाद से बीजेपी का हौसला सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। ऐसे में बीजेपी अब जीत के इस फार्मूले को पक्का करने की जुगत में नजर आ रही है।

दरअसल पार्टी अपने कोर वोटबैंक में दलितों को जोड़ने की ककवायद शुरू करने वाली है। अपनी इस योजना के मद्देनजर आने वाले 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर दलितों के साथ ‘जन भोजन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए और इसकी पहुंच नीचे तक ले जाने के लिए बीजेपी मंडल स्तर पर जन भोजन कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसमें पार्टी के शीर्ष नेता भी शीरकत करेंगे। इसका मकसद जाति आधारित मतभेद को दूर करना है।

बीजेपी के शीर्ष नेताओं का कहना है कि आरएसएस और बीजेपी जातिवाद के खिलाफ अपने रुख पर कायम है और उनके साथ भोजन करना अपने स्टैंड को दिखाने का एक माध्यम है। हमारे संस्था में संस्कृति ही रही है कि लोगों को उनके पहले नाम से बुलाया जाए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More