राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद BJP जारी करेगी 50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर मंथन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी भी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में संगठन के पदाधिकारियों की बैठकें हो रही हैं. जिसमें रणनीति बनाने से लेकर उम्मीदवारों के नाम फाइनल को लेकर चर्चा हो रही है.
50 से ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी BJP
इसी कड़ी में बीजेपी 50 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की तैयारी कर रही है. ये लिस्ट इसी महीने में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जारी की जा सकती है. बीजेपी ने 17-18 फरवरी को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इसमें 18 फरवरी को पीएम मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक को पीएम मोदा संबोधित भी करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इसी बैठक के बाद बीजेपी अपने 50 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.
अप्रैल या मई में हो सकता है चुनाव
18वीं लोकसभा के सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव अप्रैल या मई में हो सकता है. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होगा. चुनाव के लिए अभी आधिकारिक तौर पर चुनाव आयोग की ओर से घोषणा नहीं हुई है.
Also Read: PM Modi: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर साधा निशाना
इस बार का लोकसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. एनडीए को सत्ता में आने से रोकने के लिए जहां एकतरफ विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के बैनर तले इक्ट्ठा हुए हैं, वहीं बीजेपी भी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है. हालांकि इंडिया गठबंधन में अभी से फूट शुरू हो गई है. एनडीए ने नीतीश कुमार को अपने पाले में खींचने के बाद अब यूपी में सपा की सहयोगी पार्टी रालोद को भी अपने पाले में करने के लिए गुणा-गणित भिड़ा रही है.
पीएम मोदी ने रखा है 400 सीटों का लक्ष्य
बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दिनों ही लोकसभा में अपने भाषण के दौरान एनडीए को 400 सीटें मिलने का दावा किया था. इसके साथ ही अकेले बीजेपी को 370 सीटें मिलने की बात भी कही थी. अब ऐसे में बीजेपी ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है.