अच्छा, तो अब bjp 'पप्पू' नहीं 'युवराज' शब्द का करेगी प्रयोग
भारतीय जनता पार्टी अब गुजरात विधानसभा चुनावों में ‘पप्पू’ की जगह ‘युवराज’ शब्द का इस्तेमाल करेगी। उसने ‘युवराज’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने वाला एक चुनावी वीडियो जारी भी कर दिया है।
विज्ञापनों के जरिए एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त की मीडिया कमेटी ने भाजपा के चुनाव एड में ‘पप्पू’ शब्द के प्रयोग पर बैन लगा दिया है। ‘युवराज’ शब्द के इस्तेमाल को चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद गुजरात बीजेपी ने फेसबुक पेज पर एक नया विज्ञापन जारी किया। बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस मजाकिया विज्ञापनों के जरिए एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं।
also read : पद्मावती की रिलीज से राज्य की शांति को खतरा : सीएम योगी
इससे पहले चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल को अपमानजनक’ बताया था। हालांकि बीजेपी ने कहा था कि विज्ञापन की पटकथा में शामिल शब्द का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है।
राहुल पर फब्ती कसने के लिए धड़ल्ले से किया जाता रहा है
जब यह पूछा गया कि विज्ञापन को क्या ‘पप्पू’ शब्द के साथ जारी किया गया है तो भाजपा के प्रवक्ता हर्षद पटेल ने कहा, ‘मुझे यह जानकारी नहीं है कि आज जारी किया विज्ञापन वही है या कोई और।
पप्पू शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर राहुल पर फब्ती कसने के लिए धड़ल्ले से किया जाता रहा है। भाजपा ने इस प्रतिबंध की पुष्टि की लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उसके विज्ञापनों में इस शब्द का इस्तेमाल किसी के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर नहीं हुआ है।
also read : ग्रीन फंड हजम कर गई केजरीवाल सरकार!
भाजपा सूत्रों का कहना है कि गुजरात मुख्य चुनाव आयुक्त के तहत बनी मीडिया कमेटी ने विज्ञापनों की स्क्रिप्ट में जब इस शब्द को देखा तो उन्होंने इसके इस्तेमाल पर आपत्ति जाहिर की। विज्ञापनों की स्क्रिप्ट भाजपा ने पिछले महीने मंजूरी के लिए चुनाव आयोग के सामने दाखिल की थी। एक सीनियर बीजेपी नेता ने कहा, “अपना कोई भी चुनाव विज्ञापन बनाने से पहले हम उसकी स्क्रिप्ट चुनाव आयोग की मीडिया कमेटी के सामने पेश करते हैं, जिस पर वो हमें मंजूरी का प्रमाणपत्र देते हैं।
(साभार – न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)