UP के लिए BJP स्टार प्रचारक लिस्ट जारी, शामिल नहीं आडवाणी और जोशी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, उमा भारती का नाम शामिल है।

इस लिस्ट में हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें पार्टी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम शमिल नहीं है। साथ ही इस सूची से मुरली मनोहर जोशी का नाम भी गायब है।

बता दें कि बीजेपी ने इस बार लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया है। आडवाणी गांधी नगर से सांसद है मगर इस बार उनकी जगह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया गया है।

टिकट काटने से दुखी हैं आडवाणी-

इससे पहले खबर थी कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में टिकट कटने से आडवाणी काफी दुखी हैं। सूत्रों का कहना है कि आडवाणी को इस बात का मलाल है कि इसे लेकर उनसे किसी बड़े नेता ने मुलाकात तक नहीं की।

इतना ही नहीं जिस तरह उनका पत्ता काटा गया वह काफी अपमानजनक था। आडवाणी टिकट कटने से इतना दुखी नहीं है जितना पार्टी के रवैये से हैं। बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात के गांधीनगर से लगातार 6 बार सांसद रहे हैं।

BJP की रिटायरमेंट पाॅलिसी-

बीजेपी के लौहपुरुष कहे जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को उनकी उम्र का हवाला देकर इस बार चुनाव में नहीं उतारा गया। भाजपा के पास अपने बुजुर्ग नेताओं को लेकर एक सख्त रिटायरमेंट पाॅलिसी है। इस पॉलिसी के तहत 75 वर्ष पार कर चुके नेताओं को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने गांधीनगर सीट से उम्मीदवार के तौर पर लाल कृष्ण आडवाणी की बजाय बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उपयुक्त माना है। शाह इस बार लोकसभा चुनाव में अपना डेब्यू करने जा रहे है।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान, ‘सपना को अपना बना लें राहुल’

यह भी पढ़ें: BJP के बागी नेता ने PM को बताया ‘प्रचारमंत्री’, 6 साल के लिए निष्काषित