BJP ने किया शंखनाद, वाराणसी से तीसरी बार लोस चुनाव लड़ेंगे pm मोदी
भाजपा ने जारी की 195 प्रत्याशियों की पहली सूची
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुनावी शंखनाद कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दो बार चुनाव जीत चुके हैं और अब तीसरी बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़कर वह पूर्वांचल की सींटों पर निशाना साधेंगे. भाजपा ने सूची में 195 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की है. सूची में 34 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. इनमें 28 महिलाएं, 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार हैं. अनुसूचित जाति से 27, अनुसूचित जनजाति से 18 और पिछड़ा वर्ग से 57 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की गई है.
Also Read : युवक बना पत्नी का कातिल, फिर खुद भी दे दी जान, जानें वजह
भाजपा की पहली सूची में दिल्ली की लोकसभा सीटों से इन पांच उम्मीदारों की घोषणा की गई है. इनमें चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं. राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों में बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, चूरू से देवेंद्र झाझड़िया, सीकर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, अलवर से भूपेंद्र यादव, भरतपुर से रामस्वरुप कोली, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालौर से रुपाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा से ओम बिरला, झालावाड़ बारां से दुष्यंत सिंह शामिल हैं.
चंदौली से महेंद्रनाथ पांडेय, मथुरा से हेमा मालिनी
इसके अलावा उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों की सूची पार्टी ने जारी की है. इनमें वाराणसी से नरेंद्र मोदी, कैराना से प्रदीप कुमार, मुज़फ्फरनगर से संजीव बालियान, नगीना से ओम कुमार, रामपुर से घनश्याम लोधी, सम्भल से परमेश्वर सैनी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, नोएडा से डॉ. महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर से राजकुमार चहर, एटा से राजवीर सिंह, आंवला से धर्मेंद्र कश्यप, शाहजहांपुर से अरुण सागर, लखीमपुर से अजय मिश्रा ‘टेनी‘, धौरहरा से रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जय प्रकाश रावत, मिश्रिख से अशोक रावत, उन्नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, फरूखाबाद से मुकेश राजपूत, इटावा से राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, अकबरनगर से देवेंद्र भोले, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, झांसी से अनुराग शर्मा, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से निरंजन ज्योति, बाराबंकी से उपेंद्र रावत, अयोध्या से लल्लू सिंह, अम्बेडकरनगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह, डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल, बस्ती से हरीश द्विवेदी, संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद, महराजगंज से पंकज चौधरी, गोरखपुर से रवि किशन, कुशीनगर से विजय दुबे, बांसगांव से कमलेश पासवान, लालगंज से नीलम सोनकर, आज़मगढ़ से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ‘, सलेमपुर से रविन्द्र कुशवाहा, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह और चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में उतारे गये हैं.
29 फरवरी की रात बैठक में मंथन के बाद हुआ फैसला
गौरतलब है कि 29 फरवरी को राजधानी दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी महासचिव बीएल संतोष के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, सह-प्रभारी और चुनाव प्रभारी मौजूद थे. बैठक रात 11 बजे से सुबह 3ः15 बजे तक करीब 4 घंटे चली थी. इसमें 17 राज्यों की 155 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई थी. सीईसी की पहली बैठक में बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों पर कोई चर्चा नहीं हुई. दोनों ही राज्यों में गठबंधन की सरकार है, जिसमें जनता दल (यूनाइटेड) और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (बिहार) तथा शिवसेना (शिंदे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना है.