युवक बना पत्‍नी का कातिल, फिर खुद भी दे दी जान, जानें वजह

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भयावह वारदात से फैली दहशत

0

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक भयावह वारदात से दहशत फैल गयी. जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर डीघ गांव में शनिवारको दिनदहाडे पति ने पहले पत्नी की हत्या की और बाद में अपने गले पर धारदार हथियार से वार कर खुद की भी जान ले ली. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण जानकारी मिलते ही मौकेपर जुट गये. ग्रामीणों में चर्चा के मुताबिक वारदात के पीछे दंपती के बीचे काफी समयसे चल रहा विवाद बताया जा रहा है. दोनों कुछ दिन पहले ही अपने रिश्तेदार (साढू) केघर दस्युपुर पहुंचे थे.

Also Read : Varanasi : सुअरबड़वा में वरूणा के किनारे खंडहर में लाश, फैली सनसनी

दो साल पहले हुआ था विवाह 

ग्रामीणों के मुताबिक प्रयागराज जिले के डिघिया मांडा निवासी राजेश निषाद (32)  का विवाह परवा मदरापुर निवासी सन्नो देवी (26) के साथ दो साल पहले हुआ था. शादी के बाद दंपती आजीविका की तलाश में गोवा राज्‍य चले गए और वहीं रहने लगे थे. वहींउनके बीच आपसी किसी बात को लेकर विवाद होता रहा. रोज रोज के विवाद से खिन्‍न होकर पत्‍नी चार दिन पहले अपने मायके पहुंची. उसके बाद अपनी बहन के घर दस्युपुर डीघ चली गयी.उसकी तलाश में राजेश भी अगले दिन अपने साढू के घर जा धमका. दस्युपुर में युवक की पत्‍नी की बहन सुधा अपने बच्चों के साथ रहती है. उसके पति और ससुर बाहर रहते हैं. बताया गया कि शुक्रवार की रात एक बार फिर दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ गया. इस पर सुधा ने ऐतराज जताया और कहा कि इस तरह से लड़ाई-झगड़ा करना है तो अपने घर जाओ. इसके बाद उस समय किसी तरह माहौल शांत हो गया.

पहले पत्नी का गला रेता, फिर खुद पर वार कर दे दी जान

शनिवारकी अल सुबह एक बार फिर पत्नी-पति के बीच विवाद होने पर मामला इतना गंभीर हो गया कि पति ने पहले पत्नी के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद अपने गले पर भी वार कर खुद की जान दे दी. घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिवारमें मातम पसर गया. सूचनामिलते ही डिप्‍टी एसपी प्रभात राय और स्थानीय पुलिस फारेसिंक टीम के साथ मौके परपहुंचे. उन्‍होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस वारदात से जुडे विभिन्न पहलुओं की गहनता से जांच कररही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More