केंद्रीय मंत्री समेत किरण चौधरी को राज्यसभा भेजेगी भाजपा, उम्मीदवारों के नाम आए सामने
भाजपा ने विभिन्न राज्यों में होने जा रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों में होने जा रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.
इसमें पार्टी ने केंद्रीय मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्ट को राजस्थान से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं हरियाण से किरण चौधरी, मनन कुमार मिश्र, मध्य बिहार प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी और मोहंता, असम से मिशन रंजन दास एवं रामेश्वर तेली को उम्मीदवार बनाया गया है.
हरियाणा के उम्मीदवार के नाम की घोषणा
वहीं भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में दो महीने पहले ही विपक्षी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेता किरण चौधरी को हरियाणा का उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें किरण चौधरी ने मंगलवार की सुबह को ही हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
किन सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद हरियाणा में राज्यसभा में उपचुनाव के लिए एक ही सीट की जरूरत पड़ रही है. जहां इन सीटों पर नामांकन करने की आखिरी दिन बुधवार बताया जा रहा है. इस दौरान भाजपा विधायकों की जो संख्या वर्तमान में विधानसभा में है. उसको ध्यान में रखते हुए भाजपा की जीत इन सीटों पर तय मानी जा रही है.
Also Read- अब नया खेल, 24 अगस्त को प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन करेगी कांग्रेस
राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची
वहीं अगर राज्यसभा सीटों की बात करें तो पार्टी की तरफ से अभी उम्मीदवारों के नामों पर अभी विचार-विमर्श किया जा रहा है. जहां इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को विभिन प्रदेशों के नेताओं के साथ अलग-अलग मैराथन बैठक की थी. इस बैठक के बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की स्वीकृति लेने के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की यह सूची जारी कर दी.