बीजेपी के लिए राम बनकर आए राजा भैया : अनिल अग्रवाल

0

उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के वोट को लेकर कयासों का दौर चलता रहा। मतदान के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से राजा भैया को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। एसपी की नई सहयोगी बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राजा भैया के समर्थन पर ऐतराज जाहिर किया तो अखिलेश ने ट्वीट डिलीट करने में भी देर नहीं लगाई। बहरहाल, इस पूरे मामले में बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद चुने गए अनिल अग्रवाल ने कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थन के बाद उन्हें ‘राम अवतार’ तक बता दिया है।

‘राजा भैया ने राम बनकर पार की मेरी नैया’

बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद के लिए निर्वाचित हुए अनिल अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि निर्दलीय विधायक राजा भैया ने उनकी नैया को बिल्कुल राम अवतार (भगवान राम का अवतार) में पार कराया है। अग्रवाल ने बताया, ‘दो प्रमुख खिलाड़ियों के वोटों ने बीजेपी की किस्मत को पलट कर रख दिया। राजा भैया एक पवित्र हिंदू हैं, जिनके घर का नाम भी रामायण है। उन्होंने राम अवतार में आकर मेरी जीत सुनिश्चित की और बीएसपी विधायक अनिल सिंह हमेशा से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी रहे हैं।’

Also Read : राहुल के नमो एप बयान पर स्मृति ने दिया ये जवाब..छोटा भीम

‘हिंदुत्व में यकीन रखने वाले लोगों ने किया समर्थन’

56 वर्षीय अनिल अग्रवाल जिन्होंने दूसरी वरीयता के वोटों के आधार पर बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) के उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को शिकस्त दी है, वह क्रॉस वोटिंग समेत खरीद-फरोख्त की तमाम बातों को सिरे से खारिज करते हैं। हालांकि, वह सभी अतिरिक्त वोटों के लिए कारण बताते हैं कि जो विधायक हिंदुत्व में यकीन रखते हैं, उन्होंने ही उनका समर्थन किया है।

अखिलेश ने डिलीट किया ट्वीट

बता दें कि 23 मार्च को उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव से पहले राजा भैया भगवा रंग के कुर्ते में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में पहुंचे थे। उन्होंने साफ तौर पर इस बात की घोषणा की थी कि उनका समर्थन अखिलेश के लिए है। हालांकि, मतदान के दिन उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘मैं अखिलेश जी के साथ हूं लेकिन इसका कतई यह मतलब नहीं कि मैं बीएसपी का समर्थन करूंगा।’

चुनाव नतीजों के बाद मायावती ने राजा भैया को ठहराया जिम्मेदार

इसके बाद जब चुनाव के नतीजे सामने आए तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सीधे तौर पर बीएसपी उम्मीदवार की शिकस्त के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को जिम्मेदार ठहराया। इस नाराजगी के चलते ही समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आनन-फानन में उस ट्वीट को डिलीट किया, जिसमें कहा गया था, ‘राजा भैया के समर्थन के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।’

दूसरी वरीयता में मिली अनिल अग्रवाल को जीत

गौरतलब है कि एसपी और कांग्रेस की ओर से बीएसपी प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर को चुनाव में समर्थन दिया गया। इसी वजह से अनिल अग्रवाल को पहली वरीयता में 16 मत मिले जबकि आंबेडकर को 32 वोट हासिल हुए। हालांकि, उन्होंने दूसरी वरीयता के आधार पर बीएसपी उम्मीदवार को शिकस्त दे दी।

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More