उत्तर प्रदेश के मुख्य़मंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवान हनुमान को दलित बताए जाने वाले बयान पर बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। खुद भाजपा एमएलसी ने विवादित बयान दिया है। भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने भगवान हनुमान को मुसलमान बताया है।
भाजपा एमएलसी ने कहा कि मुसलमानों के नाम ही रहमान , सुल्तान , इमरान , जीशान , रेहान जैसे होते हैं। उसी तरह हनुमान नाम भी मुसलमान का है। इसलिए हनुमान जी मुसलमान थे।
आपको बता दें कि सीएम योगी के भगवान हनुमान को दलित बताए जाने के बाद अच्छा खासा घमासान मच गया था। इस बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। जबकि मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेनंद्रनाथ पांडे ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने कहा कि इस बयान को व्यापक संदर्भ में देखना चाहिए, लेकिन इसे बहुत ही छोटे संदर्भ में देखा गया।
Also Read : आगरा : मृतक छात्रा के भाई ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ने हनुमान का जिक्र इस संदर्भ में किया था कि वह रामायण में सबको एक साथ लाने में लगे रहे, लेकिन जो लोग गोत्र के बारे में फिक्रमंद रहते है वह इसमें जाति और गोत्र ढूंढने लगे।
आजम खां ने ली थी चुटकी
सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने सीएम योगी के बयान पर चुटकी ली थी। कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। सुना है लोकसभा चुनाव आते आते रावण मुस्लिम हो जाएंगे।मुझे इससे कोई दिक्कत नही है। आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान पर न तो मुझे हंसी आ रही है और न रोना। मुख्यमंत्री तो इतिहासकार हैं उनको पता है कि हनुमान दलित थे। तो लगे हाथ ये भी बता दें कि हनुमान कौन से दलित थे। क्योंकि दलितों में भी कई जातियां हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)