वाराणसी के अजगरा के भाजपा विधायक त्रिभुवन राम के बड़े पुत्र रोमिल का सिंगापुर में निधन हो गया. इसकी सूचना मिलते ही विधायक के परिवार में मातम पसर गया. गुरुवार की शाम घटना की सूचना विधायक त्रिभुवन राम को मिली. विधायक प्रतिनिधि के मुताबिक सूचना के बाद आनन- फानन विधायक त्रिभुवन राम लखनऊ स्थित आवास के लिए रवाना हुए. वहां पत्नी स्नेह लता समेत सभी का रो- रोकर बुरा हाल है. इधर, जौनपुर जनपद के चांदेपुर स्थित पैतृक घर पर भी लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं.
विधायक त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने बताया कि त्रिभुवन राम के दो पुत्र रजत और रोमिल थे. रोमिल की मौत की सूचना सिंगापुर से मिली है. बीएससी दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद रोमिल सिंगापुर में ही निवास करने लगे, जहां पर स्थानीय रेचल नामक युवती से शादी की थी. घटना को लेकर विधायक परिवार गमगीन है. सुमंत राम ने बताया कि विधायक त्रिभुवन राम पत्नी स्नेह लता और पुत्र रजत के साथ सिंगापुर रवाना हुए हैं.
ALSO READ : ट्रंप से मिले मोदी, कई मुद्दों पर हुई बात…
सपा सांसद अफजाल के खिलाफ केस, जानें मामला
सपा से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ गुरुवार की रात गाजीपुर के शादियाबाद थाने में केस दर्ज कराया गया. यह मामला जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह ने दर्ज कराया है. आरोप है कि सांसद ने अपने पद की गरिमा के विरुद्ध जाते हुए टिप्पणी की, जिससे सनातन हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसके पूर्व भी सनातन हिन्दू धर्म के साधू संतों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. बता दें कि सपा सांसद अफजाल अंसारी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वालों को लेकर बयान दे डाला था.
ALSO READ : Sushma Swaraj Jayanti: जेपी आंदोलन से लेकर दिल्ली के तख़्त तक…
उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा। बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा और भीड़ देखने से ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा. यह वीडियो शादियाबाद में दो दिन पहले संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है.