ट्रंप से मिले मोदी, कई मुद्दों पर हुई बात…

PM MODI VISIT US: दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में एक द्विपक्षीय बैठक हुई. इस महत्वपूर्ण मुलाकात में दोनों नेताओं ने व्यापारिक संबंधों, अवैध प्रवास और वैश्विक शांति सहित कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. बैठक के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘दोस्त’ बताया और उनके नेतृत्व की सराहना की. वहीं, पीएम मोदी ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए पुनः चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं.

दोनों देशों के बीच सकारात्मक बातचीत…

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि- भारत की जनता ने तीसरी बार सरकार चलने का जनादेश दिया है.इसलिए भारत उसी ऊर्जा के साथ अमेरिका से मिलकर काम करने को तैयार है. वहीँ ट्रंप ने पीएम मोदी को बधाई दी और साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की.

ALSO READ : Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप से टकराई कार, हादसे में एक की मौत, पांच घायल

क्वाड में ट्रंप की मेजबानी करेंगे मोदी

बता दें कि इस साल भारत में Quad लीडर्स सम्मेलन होना है. क्वाड लीडर्स सम्मेलन में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी करेंगे. इसका जिक्र खुद पीएम मोदी ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. भारत और अमेरिका के साझा बयान में भी इस मेजबानी का जिक्र है.

ALSO READ : Mouth Ulcers: मुंह में छाला निकलना इस बीमारी का हैं संकेत, पढ़ें खबर

व्यापार समझौते पर ट्रंप का बयान…

जानकारी मिल रही है कि दोनों देशों के बीच बैठक में भारत और अमेरिका के बीच शानदार व्यापार समझौते होने वाले हैं. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि अमेरिका भारत को तेल और गैस निर्यात करने को लेकर उत्साहित है.