बोले BJP MLA : जनता-विधायक त्रस्त..अधिकारी-अध्यक्ष भी भ्रष्ट

0

कैराना और नूरपुर में बुरी तरह से हारने के बाद भाजपा सवालों के घेरे में पहले से ही थी। अब हरदोई के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट करके घमासान मचा दिया है। भाजपा की करारी हार के बाद भाजपा विधायक ने हार पर दुख जताते हुए कविता शेयर की है।

प्रशासन की पोल पट्टी खोल कर रख दी

इस पोस्ट की एक एक लाइन में प्रशासन की पोल पट्टी खोल कर रख दी है। सरकार की कार्य प्रणाली से जनता परेशान है। भाजपा विधायक ने फेसबुक में एक कविता शेयर कि है जिसमें प्रशासन के अधिकारियों पर सवालियां निशां लगाते हुए उन्हें भ्रष्ट बताया है। इतना ही नहीं इस कविता में योगी को निसहाय बताया गया है। भाजपा की हार के नतीजों के बाद बीजेपी खेमे के नेताओं ने यूपी की योगी सरकार की कमियां गिनाना शुरू कर दिया है।

Also Read :  अच्छा तो…अखिलेश और मायावती के इस दांव ने दी BJP को शिकस्त

बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र ने कैराना और नूरपुर में हार का ठीकरा अफसरों और कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर फोड़ दिया। यही नहीं, हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी एमएलए श्याम प्रकाश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक कविता के जरिए आरएसएस और संगठन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्याम प्रकाश के एफबी अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की गई है। इसमें सीएम योगी को असहाय बताया गया है।

एमएलए ने बताई नाराजगी की वजह

बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक पोस्ट के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘अधिकारी भ्रष्ट हैं। किसान सरकार से खुश नहीं हैं। कई ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से बीजेपी को नुकसान हुआ है। मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं। अधिकारियों की गलती है। पिछली सरकार की अपेक्षा इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। इसकी वजह से मैंने यह प्रतिक्रिया दी है।’

बता दें कि कैराना और नूरपुर में भी सीटें गंवाने के बाद बीजेपी ने यूपी में हार का ‘चौका’ लगाया है। पार्टी को यह झटका ऐसे समय लगा है, जब मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियां बताने राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ कार्यकर्ता तक घर-घर जा रहे हैं। योगी सरकार बनने के बाद पार्टी सिकंदरा विधानसभा छोड़कर एक भी सीट नहीं जीत सकी है। कैराना उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन के हाथ जीत आई है तो नूरपुर में एसपी प्रत्याशी नईमुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी अवनि सिंह को शिकस्त दे दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More