बीजेपी विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

मुजफ्फरनगर में सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला बीजेपी के कद्दावर विधायक से जुड़ा होने के कारण पुलिस टीम जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले में मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर आरोपी तक पहुंचने में जुटी है।

मोबाइल नंबर हैक कर, जान से मारने की दी धमकी

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पावटी गांव के रहने वाले नदीम के मोबाइल नंबर को आरोपियों ने हैक करके सबसे पहले बिजली विभाग में कार्यरत जेई ओपी कुशवाहा को गाली-गलौच के साथ जान से मारने की धमकी दी गयी थी। वहीं उसी नंबर से बीजेपी के विधायक संगीत सोम को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम प्रत्याशी की जीत पर हिंदू मना रहे जश्न

संगीत सोम ने दर्ज कराई शिकायत

धमकी मिलने के बाद बीजेपी विधायक ने इस मामले की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। फिलहाल पुलिस टीम नदीम से पूछताछ कर रही हैं। वहीं जांच के घेरे में आए नदीम ने उक्त लोगों में से किसी को भी फोन करने से इन्कार किया हैं।

साभार-न्यूज18

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)